उत्तर प्रदेश में नागर निकायों के वित्त पोषण के स्त्रोत-
- स्वयं के संसाधन (कर एवं करेत्तर राजस्व)
- राज्य वित्त आयोग (चतुर्थ राज्य वित्त आयोग)
- केन्द्रीय वित्त आयोग (14 वॉं वित्त आयोग)
- योजनागत वित्त पोषण अमृत, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन
- नया सवेरा एवं आदर्श नगर योजना
- रिवाल्विंग फण्ड
|
स्वयं के संसाधन-
- गृहकर
- जलकर
- विज्ञापनकर
- प्रेक्षागृहकर
- पशुओपरकर
- वाहनोपरकर (यंत्रचालितवाहनसेभिन्न)
- अन्यकर
|
कर एवं करेत्तरराजस्व-
- जलप्रभाग
- भूमिका किराया एवं विक्री
- शुबधशालाओं पर शुल्क
- पशुबधशालाओं पर शुल्क
- 39 मदों पर लाइसेंसिग शुल्क
- अन्य उपभोक्ता प्रभार
|
आय व्यय का अनुमानित लेखा (बजट)
|