Uttar Pradesh Board for Development of Municipal Financial Resources

नगर निकायों की सम्पत्तियों का विवरण

1 नगरीय निकायों की परिसम्पत्तियों का डेटाबेस बनाये जाने का कार्य बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। उक्त डेटा को जन साधारण की सूचना के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित किया जा रहा है। उक्त डेटा प्रदेश की निकायों से जैसा प्राप्त हुआ है, उसी प्रकार अंकित है।
2 कदाचित कतिपय सूचनाएं अपूर्ण हैं, इसको पूर्ण कराने एवं सत्यापित कराये जाने की कार्यवाही प्रचलित है।
3 निकायों की परिसम्पत्तियों से संबंधित यदि कोई सूचना जन साधारण के पास हो अथवा उपरोक्त प्रदर्शित सूचना के संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध करानी हो तो उसे बोर्ड के ई.मेल (e-mail- upbdmfr@gmail.com) पर प्रेषित कर सकते हैं यथा आवश्यक उपरोक्तानुसार सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा ।
Back to Top