Uttar Pradesh Board for Development of Municipal Financial Resources

रणनीति

नगर निकायो की वित्तीय आय बढ़ाने हेतु बोर्ड की रणनीति (वर्ष 2017-2018):

1. बोर्ड कार्यालय में अपेक्षित अवस्थापना सुविधाओं और स्टाफ की व्यवस्था कर उसे गतिशील बनाना।
2. नगरीय निकायां में कर तथा करेत्तरदेयों की वसूली की सम-सामयिक समीक्षा सुनिश्चित करना।
3. वित्तीय संसाधनो के अधिकतम दोहन और नये स्रोतो के सृजन और क्षमता के सम्बन्ध मे कार्यवाही करना।
4. प्रदेश एवं मण्डल स्तर पर वित्तीय संसाधनो को बढ़ाने हेतु कार्यशाला आयोजित करना।
5. कार्यशाला एवं बैठको के माध्यम से सफल प्रयोगो से अवगत कराना एवं लागू करने हेतु प्रेरित करना।
6. जिन नगरीय निकायों में सम्पत्ति-कर लागू नही है| राज्य सरकार की अपेक्षानुसार अथवा नगर पालिका द्वारा अनुरोध करने पर सम्पत्तियो का मूल्यांकन करना।
7. ’कर’ निर्धारण और अन्य वित्तीय संसाधनों के सृजन और विकास में स्थानीय निकायों को परामर्श देना व प्रेरित करना।
8. विभिन्न राज्यों व निकायों द्वारा किए जा रहे अभिनव प्रयासों का अध्ययन कर उपयुक्त संस्तुतियॉ देना।
9. पी0पी0पी0, जी0आई0एस0, डबलइण्ट्रीएकाउन्टिंगसिस्टम, इनर्जी आडिट एवं बाण्ड आदि के सम्बन्ध में हैण्डहोल्डिंग सपोर्ट प्रदान करना तथा अनुबन्ध, शर्तेंएवंप्रतिबन्ध (टी0ओ0आर0) का ड्राफ्ट उपलब्ध कराना।

Back to Top