Uttar Pradesh Board for Development of Municipal Financial Resources

बोर्ड के सचिव

श्री पप्पू गुप्ता, सचिव

श्री पप्पू गुप्ता उ0प्र0 पी0सी0एस0 संवर्ग के 2007 बैच के अधिकारी है | चयनित होने के उपरान्त श्री गुप्ता उपजिलाधिकारी प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर नगर, हरदोई, गोंडा तथा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) झाँसी और अपर जिलाधिकारी (वित्त एवम राजस्व) जनपद फतेहपुर के पद पर कार्यरत रहे | नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड,लखनऊ, सचिव के रूप में दिनांक 07 दिसम्बर 2020 से कार्यरत है।






Back to Top