Uttar Pradesh Board for Development of Municipal Financial Resources

बोर्ड के पूर्व सदस्य

कु० रेखा गुप्ता  (सदस्य)

कु0 रेखा गुप्ता का जन्म दिनांक 17.08.1952 को हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय से एम0ए0 समाजशास्त्र की उपाधि प्राप्त की गयी। उ0प्र पी0सी0एस0 के 1980 के बैच में चयनित होने के उपरान्त दिनांक 1981 में कार्यभार ग्रहण किया गया। कु0 रेखा गुप्ता 1983 से 1986 तक परगना मजिस्ट्रेट तथा उप जिलाधिकारी उन्नाव 1986 से 1992 तक जनपद लखनऊ में अपर नगर मजिस्ट्रेट तथा परगना अधिकारी महिलाबाद एवं नगर मजिस्ट्रेट लखनऊ के पद पर कार्यरत रहीं। 1992-93 तक अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ 1994-96 तक अपर जिलाधिकरी वित्त एवं राजस्व लखनऊ,1997-2000 तक अपर नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ,2000-2005 सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण,2005-2007 किंग जार्ज दंत विश्वविद्यालय लखनऊ में कुल सचिव तथा वर्ष 2007-12 निदेशक, उ0प्र0 स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ में कार्यरत रहीं। कु0 रेखा गुप्ता को 1987 में अधिकतम सहकारिता देयों की वसूली के लिए स्टेट अवार्ड प्रदान किया गया। वर्ष 1989 तथा वर्ष 1990 में फेमीना तथा सेबी पत्रिका में लखनऊ नगर में प्रथम महिला सिटी मजिस्ट्रेट होने पर कु0 रेखा गुप्ता पर लेख प्रकाशित हुआ। वर्ष 1998 में मा0 उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संघ द्वारा विधुर सम्मान से अलंकृत किया गया। वर्ष 2003 में अमेरिकन बायोग्राफिकल इंस्टीट्यूट द्वारा वुमेन आफ द ईयर 2003 का अवार्ड प्रदान किया गया। वर्ष 2004 में राज्य महिला आयोग द्वारा स्टेट अवार्ड प्रदान किया गया। दिनांक 14.07.2016 को उ0प्र0 नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड में सदस्य पद के लिए मा0 श्री राज्यपाल द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी । 18 अगस्त 2017 तक कार्यरत रही ।

श्री शिव शंकर सिंह  (सदस्य)

श्री शिव शंकर सिंह द्वारा एम0एससी0 वनस्पति विज्ञान, एम0ए0 अंग्रेजी साहित्यए तथा एम0बी0ए0 की उपाधि प्राप्त कर प्रबन्धन में पी0एच.डी0 की उपाधि प्राप्त की गयी है।
राज्य प्रशासनिक सेवा में वर्ष 1978 में योगदान करने के पश्चात विभिन्न प्रशासनिक पदो के अतिरिक्त अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम बरेली तथा मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम बरेली निदेशक उच्च शिक्षा उ0प्र0 निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी सेवायें उ0प्र0 निदेशक राज्य नगरीय विकास अधिकरण विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग विशेष सचिव समन्वय विशेष सचिव नगर विकास विभाग के पद पर कार्यरत रहे। श्री शिव शंकर सिंह भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में भी प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत रहे। भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति के उपरान्त आयुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद एवं बरेली मंडल बरेली पर कार्यरत रहे। मा0 श्री राज्यपाल द्वारा श्री शिव शंकर सिंह को दिनांक 14-07-2016 को सदस्य नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करायी गयी।


श्री ओम नारायण सिंह  (सदस्य)

श्री ओम नारायण सिंह द्वारा अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद से वर्ष 1978 में एम0ए0(अंग्रेजी) में शिक्षा प्राप्त की | यह वर्ष 1983 बैच के पी0सी0एस0 अधिकारी है | इनकी पहली तैनाती फैजाबाद जनपद में हुई थी | यह फैजाबाद, जौनपुर, मिर्जापुर, उन्नाव, इटावा, आगरा, बरेली तथा कानपुर नगर में विभिन्न पदों पर तैनात रहे | उपाध्यक्ष, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, कानपुर विकास प्राधिकरण तथा निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उ0प्र0 के पद पर भी तैनात रहे | 2012 में आई0ए0एस0 में प्रोन्नति हुई | आई0ए0एस0 में प्रोन्नति के पश्चात जिलाधिकारी पीलीभीत, जिलाधिकारी गोरखपुर, उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गीडा गोरखपुर के पद पर तैनात रहे | दिनांक 03-01-2017 को सुपर टाइम मिला और दिनांक 30-06-2017 को सेवा निवृत हो गये | मा0 श्री राज्यपाल द्वारा श्री ओम नारायण सिंह को दिनांक 17-05-2018 को सदस्य नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करायी गयी।




श्री शंकर सिंह  (सदस्य)

श्री शंकर सिंह द्वारा एम0एस-सी0 गणित की उपाधि प्राप्त की गयी। राज्य प्रशासनिक सेवा में विभिन्न प्रशासनिक पदो के अतिरिक्त उ0प्र0 शासन में संयुक्त सचिव ऊर्जा संयुक्त सचिव श्रम एवं सेवायोजन स्टाफ आफिसर मुख्य सचिव तथा स्टाफ आफिसर कैबिनेट सचिव के पद पर कार्यरत रहे। भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति के पश्चात निदेशक सोशल आडिट तथा सचिव ग्राम्य विकास के पद पर तैनात रहे हैं। मा0 श्री राज्यपाल द्वारा श्री शंकर सिंह को दिनांक 14-07-2016 को सदस्य नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करायी गयी।




Back to Top