Uttar Pradesh Board for Development of Municipal Financial Resources

बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष

श्री कपिल देव (2011-16)

उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष श्री कपिल देव का जन्म 14 नवम्बर 1951 को होशियारपुर पंजाब में हुआ। श्री कपिल देव द्वारा राजकीय महाविद्यालय, होशियारपुर से बी0एस-सी0 की उपाधि तथा पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से उपाधि प्राप्त की गयी। 1978 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में योगदान किया गया। श्री कपिल देव प्रदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे जिनमें संभागीय खाद्य नियंत्रक,जिलाधिकारी शाहजहॉपुर,झांसी एवम कानपुर,आयुक्त कानपुर मंडल,निदेशक समाज कल्याण,राहत आयुक्त उ0प्र0, आबकारी आयुक्त,सचिव बेसिक शिक्षा,कार्यकारी निदेशक सिफ्सा, परिवहन आयुक्त,प्रमुख सचिव राजस्व,प्रमुख सचिव आबकारी,प्रमुख सचिव निबन्धन,प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा प्रमुख सचिव कृषि उ0प्र0 उल्लेखनीय है। श्री कपिल देव को मा0 श्री राज्यपाल द्वारा उ0प्र0 नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। श्री कपिल देव द्वारा दिनांक 29-07-11 को अध्यक्ष के पद एवं गोपनीयता की शपथ ली गयी। श्री कपिल देव दिनांक 31-07-2016 को अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुये।

Back to Top