उ०प्र० नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड, लखनऊ द्वारा प्रदेश की कतिपय नगरीय निकायों की विभिन्न मदों पर, बोर्ड में उपलब्ध उपविधियों को इस उद्देश्य के साथ अपलोड किया जा रहा है कि इच्छुक नगरीय निकाय उक्त उपविधियों को उदाहरणस्वरुप मानकर अपने स्तर पर इसका अध्ययन कर अपनी आवश्यकताओ के अनुरूप उचित उपविधि विकसित कर सकते हैं | उक्त उपविधियों को टाइप कराकर अपलोड करते समय यथासंभव सावधानी बरती गयी है परन्तु फिर भी टाइपिंग या अन्य त्रुटियां होने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है | उचित होगा की सम्बंधित नगरीय निकाय अपलोड की गयी उपविधि को अंतिम रूप से उपयोग में लाने से पूर्व सम्बंधित नगरीय निकाय से, अनिवार्य रूप से संपर्क कर पुष्टि कर लें | टाइप की गयी उपविधि हिंदी के मंगल फॉण्ट (Unicode Font) में है | अतः इसे देखने हेतु अथवा डाउनलोड करने से पूर्व मंगल फॉण्ट (Unicode Font) आपके कंप्यूटर में होना आवश्यक है | आपकी सुविधा हेतु मंगल फॉण्ट (Unicode Font) वेबसाइट्स (1) https://hindi-fonts.com/ (2) https://www.ffonts.net/Mangal.font.download पर उपलब्ध है जिसका प्रयोग कर आप आसानी से इसे अपने कंप्यूटर में स्थापित कर सकते है |
|