.................................Uttar Pradesh Board for Development of Municipal Financial Resources .................................
भारत सरकार द्वारा गठित 13 वें वित्त आयोग की संस्तुतियो के अनुपालन में वर्ष 2011 मे राज्य सरकार द्वारा "उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड" का गठन किया गया। उत्तर प्रदेश विधान मण्डल द्वारा पारित किए जाने के उपरान्त श्री राज्यपाल की स्वीकृत से "उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड, अधिनियम 2011" दिनॉक 18 मार्च, 2011 को सर्व साधारण के सूचनार्थ राज्य सरकार के गजट में प्रकाशित कर अधिसूचित किया गया।