श्री राकेश गर्ग (अध्यक्ष)
श्री राकेश गर्ग का जन्म 24 नवम्बर 1956 को हुआ। श्री गर्ग द्वारा आई0आई0टी0 रूड़की, तत्समय रूड़की विश्वविद्यालय से 1976 से बी0टेक0 करने के उपरान्त 1978 में आई0आई0टी0 दिल्ली से एम0टेक0 की उपाधि तथा 1991 में स्लोवेनिया से एम0बी0ए0 की उपाधि प्राप्त की गयी। आई0ए0एस0 में 1980 बैच में चयन के उपरान्त श्री गर्ग विभिन्न महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर उ0प्र0 सरकार तथा भारत सरकार में कार्यरत रहे। महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों में जिलाधिकारी बांदा, जिलाधिकारी फतेहपुर, विशेष सचिव, नियोजन, उ0प्र, निदेशक (प्रशासन), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय, उ0प्र0, विशेष सचिव, मा0 राज्यपाल, उ0प्र0, निदेशक नेडा, उ0प्र0, विशेष सचिव, संस्थागत वित्त तथा राज्य कर, उ0प्र0, महानिरीक्षक, कारागार, उ0प्र0, निदेशक, उ0प्र0 राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद, आयुक्त, बिक्रीकर एवं व्यापार कर, सचिव, नगर विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम, सचिव सिंचाई विभाग, सचिव, औद्योगिक विकास विभाग तथा निदेशक उद्योग बन्धु, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, राष्ट्रीय विकलांग वित एवं विकास निगम भारत सरकार, कार्यकारी निदेशक, भारतीय खाद्य निगम, संयुक्त सचिव, भारत सरकार खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, अपर सचिव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, प्रमुख सचिव, वैट एवं आयुक्त वैट, उ0प्र0, प्रमुख सचिव, मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, सचिव भारत सरकार, टेलीकाम विभाग तथा सचिव, भारत सरकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के पदों पर कार्यरत रहे हैं।
श्री राकेश गर्ग 30 नवम्बर 2016 को सेवानिवृत्त हुये। मा0 राज्यपाल द्वारा श्री राकेश गर्ग को दिनांक 24.12.2016 को अध्यक्ष, उ0प्र0 नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड के पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करायी गयी।